थाना अमोला पुलिस द्वारा 430 लीटर अवैध हाथभट्टी की वनी कच्ची शराब जप्त कर आरोपी को मय ट्रैक्टर ट्राली के साथ किया गिरफ्तार

0


शिवपुरी ।  शिवपुरी पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड के द्वारा जिले मे अवैध गतिविधियों पर रोकर लगाने हेतु विशेष अभियान चलाया जाकर अवैध शराब, जुआ, सट्टा. अवैध मादक पदार्थों एवं आसामाजिक तत्वों द्वारा संचालित अवैध गतिवियों पर सतत कार्यवाही हेतु समस्त पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन, अति०पुलिस अधीक्षक संजीव मूले एवं एसडीओपी करैरा  शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अमोला उ.नि. राज कुमार सिह चाहर द्वारा अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुये मुखबिर की सूचना पर दिनांक 28-29.10.24 की रात्री में ग्राम सिरसौद के पडरया वाले खेत पर दविश दी। जहा पर आरोपी मनीराम लोधी पुत्र तोरन लोधी निवासी ग्राम सिरसौद अपने स्वराज ट्रैक्टर ट्राली से अवैध शराब को परिवहन कर ले जाने के लिये खड़ा था। जिसको हमराही फोर्स की मदद से पकड़ा। ट्राली को चैक किया तो उसमे 02 ड्रम 200-200 लीटर कुल 400 लीटर एवं 01 30 लीटर का जरीकेने हाथभट्टी की वनी कच्ची शराब थी। जिसको विधिवत मौके पर जप्त किया गया। एवं आरोपी मनीराम लोधी के विरुध्द धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। दौराने विवेचना आरोपी मनीराम लोधी का मोवईल चैक किया तो उसमे आरोपी के द्वारा अपने परिवार सहित अवैध कच्ची शराब वनाने का कार्य करते फोटो व वीडियो पाये गये इधर मनीराम लोधी के भाई उमेश लोधी ने थाने भी पहचाना है एवं स्वीकार किया है कि उसका भाई मनीराम कच्ची शराब बनाने का कार्य काफी समय से कर रहा था अमोला थाना पुलिस ने अच्छी सफलता हासिल की।

 शिवपुरी से युसूफ खान की रिपोर्ट

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top