वार्ड 37 में टीन शेड विवाद को लेकर नपा अध्यक्ष गायत्री शर्मा ने कहा यह विवाद का नहीं आस्था का मामला

0

 


नपा के पार्क में किसी भी प्रकार का अतिक्रमण व असामाजिक गतिविधियां बर्दाश्त नहीं अन्यथा की जाएगी कार्यवाई
शिवपुरी। नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 37 में टीन सेट निर्माण को लेकर नपा अध्यक्ष गायत्री शर्मा ने साफ शब्दों में कहा है कि यह कोई विवाद नहीं बल्कि धर्म की आस्था का केंद्र है, नपा अध्यक्ष ने यह भी चेतावनी दी है कि किसी भी प्रकार से नगर पालिका क्षेत्र के पार्क में कोई भी अतिक्रमण अथवा असामाजिक गतिविधियों बर्दाश्त नहीं की जाएगी और ऐसा करने वालों के विरोध सख्त कार्रवाई होगी l बताना होगा कि वार्ड क्रमांक 37 के मंदिर परिसर में टीन शेड निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी व्याप्त है इसे देखते हुए इस मंदिर परिसर की देखरेख कर रहे स्थानीय लोगों ने भी इस एकाएक लगाई गई टीन शेड का विरोध किया. हालांकि पूरे मामले का पटाक्षेप होने के बावजूद भी वार्ड के ही एक नागरिक के द्वारा स्थानीय पार्षद लेकर सोशल मीडिया फेसबुक पर कई अपमानजनक पोस्ट वायरल की गई जिसको लेकर भी कॉलोनी वासियों में नाराजगी है। बैंक कॉलोनी के ही नागरिक गौरव शर्मा बताते हैं कि नगर पालिका पार्क परिसर में स्थित मंदिर में ही जब नए भवन का निर्माण किया जा चुका है तब इन हालातो में मंदिर परिसर में किसी अन्य टीन शेड आवश्यकता ही नहीं थी फिर इस तरह अपनी हठधर्मिता दिखाते हुए एकाएक टीन शेड लगाकर उसे विवाद का रूप दिया गया जो की उचित नहीं है। इसके साथ ही कैलाशचंद गुप्ता व धर्मवीर रावत बताते हैं कि इस नवीन मंदिर भवन निर्माण में पार्षद गौरव सिंघल के द्वारा भी अहम योगदान दिया गया है जबकि वह पूर्व में भी पार्षद नहीं थे तभी वह इस मंदिर से जुड़कर सहयोग प्रदान करते थे और आज भी मंदिर निर्माण में गौरव सिंघल सहित कॉलोनी के अन्य लोगों ने भी नवीन भवन निर्माण में अपना योगदान दिया है और अब जब टीन शेड की आवश्यकता नहीं थी तब वहां टीन शेड निर्माण करना यहां कॉलोनी वासियों के हित नहीं है जिसका हम सभी कॉलोनीवासी विरोध करते हैं. 

इनका कहना है

 बैंक कॉलोनी स्थित पार्क परिसर में मंदिर निर्माण को लेकर कॉलोनीवासी के साथ बैठक की गई थी जिसमें यह सहमति बनी थी कि पार्क परिसर में कोई टीनशेड नहीं लगाई जाएगी ताकि एक्यूप्रेशर पार्क सुरक्षित रह सके साथी इस पार्क में कहीं असामाजिक गतिविधि ना हो, बाबजूद इसके कुछ चिन्हित लोगों ने जबरन टीनशेड लगाई गई और इस तरह मामले को तूल दिया गया, जिस पर स्वयं नपा अध्यक्ष ने भी मौके पर पहुंचकर टीन शेड निर्माण पर अपनी आपत्ति व्यक्त की थी। 

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top