शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले के निर्देशन में एवं एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे अवैध हथियारों के 1 विरुद्ध अभियान में मुखबिर सूचना पर से रन्नोद पिछोर रोड ग्राम खैरवास जोड़ पर आज दिनांक 25.10.24 को आरोपी धर्मेन्द्र पुत्र मुकेश राजपूत उम्र 20 साल निवासी ग्राम नहौरा थाना बबीना जिला झांसी उ.प्र. के कब्जे से एक 315 बोर का देसी कट्टा मय 01 जिन्दा राउण्ड के जप्त किया गया है, जिसके विरुद्ध थाना पिछोर पर अपराध क्र. 522/24 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया, आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जिसे प्रातः माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जावेगा।
शिवपुरी से युसूफ खान की रिपोर्ट