अवैध हथियार लिये घूम रहे आरोपी पर शिवपुरी पुलिस ने की कार्यवाही, पुलिस थाना सीहोर द्वारा वारदात करने की नीयत से घूम रहे आरोपी को एक 315 बोर कट्टा (अधिया) मय 01 जिन्दा राउन्ड के गिरफ्तार किया

0

 


शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ एवं अति. पु.अधी. शिवपुरी संजीव मूले, एसडीओपी शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन आज दिनांक 01.10.24 को थाना सीहोर पर  मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम हतेडा मे शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल के पीछे पहाडियां के पास एक व्यक्ति बारदात करने की नियत से छिपा हुआ है । उक्त सूचना पर से थाना प्रभारी सीहोर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये पुलिस टीम बनाकर मुखबिर के बताये स्थान पर रबाना किया । पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची तो मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति दिखा जो पुलिस को आता देख भागने लागा जिसे हमराही फोर्स की मदद से पकड़ा एवं पूछताछ कर उसकी तलासी ली गयी, उक्त व्यक्ति द्वारा अपना नाम अमजद उर्फ अंजू पुत्र स्व. सलीम खांन उम्र 28 साल निवासी ग्राम सीहोर का होना बताया । पुलिस द्वारा आरोपी के कब्जे से एक 315 बोर कट्टा (अधिया) मय 01 जिंदा राउन्ड के जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया एवं जेआर पर माननीय न्यायालय करैरा पेश किया गया।

सराहनीय भूमिका – उनि राघवेन्द्र सिह यादव थाना प्रभारी सीहोर, सउनि गोविन्द सिह तोमर, आर ब्रजबिहारी जाट, आर शिवराज यादव, आर 287 विनोद कुमार आर चालक राजकमल की मुख्य सराहनीय भूमिका रही।

 शिवपुरी से युसूफ खान की रिपोर्ट

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top