शिवपुरी पुलिस की अवैध शराब के खिलाफ बडी कार्यवाही, आरोपी के कब्जे 30 पेटी मशाला शराब एवं एक स्विफ्ट डिजायर गाडी जप्त की

0

 


शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले के निर्देशन में एवं एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में अवैध शराब माफियाओं पर कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशो के पालन मे दिनाँक 17.10.2024 को मुखबिर सूचना पर रवाना होकर ग्राम बण्डा गजौरा मार्ग मानपुर तालाब की पार के पास पहुंचकर नाकाबंदी की व उक्त वाहन आने का इंतजार किया थोड़ी देर इंतजार करने के बाद ग्राम बण्डा तरफ से एक सफेद रंग की गाड़ी आई जिसे हमराही बल एवं साक्षी नरेन्द्र पुत्र जगन्नाथ लोधी उम्र 44 साल निवासी ग्राम बमना के समक्ष घेरकर रोका ड्रायवर सीट पर एक व्यक्ति बैठा मिला जिसे नीचे उतारकर पंच साक्षी नरेन्द्र लोधी एवं आर. 907 अरुण मेवाफरोस व हमराही बल के समक्ष पंचान आरोपी की निशादेही से स्विफ्ट डिजायर गाड़ी की तलाशी ली गई तो 20 पेटी देशी मदिरा मसाला एवं 10 पेटी देशी मदिरा प्लेन की होना पाया, प्रत्येक पेटी मे 50 क्वाटर आबकारी विभाग की पैकिंग किये हुए है, एक क्वाटर मे 180 एमएल शराब भरी है इस प्रकार एक पेटी में 9 लीटर देशी मदिरा एवं 30 पेटियो मे 1500 क्वाटर कुल वजन 270 लीटर मदिरा कीमती 1 लाख 50 हजार रुपये की होना पाया गया। आरोपी से शराब लाने ले जाने एवं स्विफ्ट गाड़ी जिसका रजिस्ट्रेशन UP14BV4792 है से परिवहन करने का लायसेंस मांगा तो उसने अपने पास कोई लायसेंस नही होना बताया। आरोपी का यह कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत दण्नीय पाया जाने से आरोपी के कब्जे से 30 पेटी शराब कीमती 1.5 लाख रूपये व एक स्विफ्ट डिजायर कीमकी 5 लाख रूपये कुल कीमती 6.5 लाख रूपये को समक्ष पंचान जप्त कर बाद आरोपी को अपराध से अवगत कराया जाकर समक्ष पंचान मुताबिक पंचनामा गिरफ्तारी के गिरफ्तार किया गया बाद जप्तशुदा शराब एवं स्वीफ्ट डिजायर गाड़ी को लेकर रवाना होकर वापस थाना आये। वापसी पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

बरामद मालः -

01. 20 पेटी मशाला व 10 पेटी देशी प्लेन कुल अवैध 30 पेटी (कुल 270 लीटर) शराब कीमती 150000 रु 02. एक स्विफ्ट डिजायर गाडी कीमती 05 लाख कुल कीमती 6.5 लाख रुपये ।

भूमिकाः- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पिछोर निरीक्षक जितेन्द्र सिहं मावई, सउनि दीन दयाल शर्मा, सउनि जहान सिंह, रामनाथ रावत, माँगीलाल गुर्जर, अरूण मेवाफरोस, राघवेन्द्र पाल की सराहनीय भूमिका रही।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top