पुलिस थाना नरवर द्वारा चोरी गयी होण्डा साइन मोटर साईकिल 24 घन्टे के अन्दर बरामद कर आरोपी को किया गिरफ्तार

0

 


शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड जिला शिवपुरी एवं संजीव मुले अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला शिवपुरी व शिवनारायण मुकाती एसडीओपी अनुभाग करैरा जिला शिवपुरी के निर्देशानुसार थाना क्षेत्र में हो रही चोरी पर अंकुश लगाने एवं कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था थाना नरवर पर फरियादी योगेन्द्र कुमार पुत्र देवेन्द्र कुमार कडोरिया उम्र 25 साल निवासी बार्ड क्र 07 छोटा बाजार नरवर थाना नरवर जिला शिवपुरी ने रिपोर्ट लिखाई थी कि दिनांक 22.10.2024 के 17.00 बजे मै विजली घर नरवर के पास ग्राऊंड में दौडने के लिये गया था स्लेटी रंग की होण्डा साइन मोटर साईकिल क्र.MP33 MM 0449 को ग्राऊड के वाहर लॉक करके दिवाल के पास रख दी थी दौड करने के बाद 18.30 बजे वापस ग्राऊंड के वाहर आया तो दीवाल के पास रखी हुई उक्त मोटर साईकिल कीमती करीबन 45000 रूपये की नही मिली रिपोर्ट पर से अपराध क्र. 244/24 धारा 303(2) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया दौराने विवेचना मुखविर तंत्र को सक्रिय कर मुखविर की सूचना पर संदेही सुनील पुत्र बाबूलाल कुशबाह उम्र 21 साल निवासी ग्राम चकरामपुर थाना नरवर जिला शिवपुरी से पूछताछ की गयी तो जुर्म करना स्वीकार किया मेमोरेण्डम लिया गया तो आरोपी सुनील कुशवाह द्वारा बताया की मैने व रामू कुशवाह निवासी नारायणपुर ने उक्त मोटर साईकिल को चोरी की थी आरोपी के बताये अनुसार उक्त मोटर साईकिल कीमती 45000 रूपये को आरोपी के टुबल ग्राम चकरामपुर का हार से बरामद कर आरोपी से अन्य मोटर साईकिलो के संबंध मे पूछताछ की जा रही है आरोपी रामू कुशवाह निवासी नारायणपुर थाना नरवर की तलास की जा रही है ।

सराहनीय भूमिका - TI केदार सिहं यादव थाना प्रभारी नरवर, S.I. रविन्द्र सिह कुशवाह, सउनि परमालसिह, विपिन यादव, अजय गुर्जर, अजय मांझी, सचिन यादव, सुनील रावत, अवदेश रावत, महेन्द्रसिह कुशवाह, साहल खान, गौरव जाट, कीर्ति मौर्य, राजवहादुर चौकोटिया की

 सराहनीय भूमिका रही है।

 शिवपुरी से युसूफ खान की   रिपोर्ट

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top