कोतवाली पुलिस द्वारा भारी मात्रा में अवैध हथियारों की तस्करी करने बाले आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से कुल पांच अवैध हथियार एवं 22 जिंदा राउण्ड जप्त किये

0


शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक जिला शिवपुरी अमन सिंह राठौड द्वारा त्यौहारो को दृष्टिगत रखते हुये जिले में शाति व्यवस्था बनाये रखने हेतु अवैध हथियार, अवैध शराब एवं अवैध मादक पदार्थो के विरूद्ध अधिक से अधिक कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को समय-समय पर निर्देशित किया गया था जिसके पालन में  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मूले एंव नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी के मार्ग निर्देशन में आज दिनांक 11.10.24 को थाना कोतवाली को  सूचना मिली कि एक व्यक्ति रेलवे स्टेशन के आगे रैक के पास में अवैध हथियारों की तस्करी करने की फिराक में खडा है थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा सूचना पर तुरंत एक्शन लेते हुये सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर निर्देश प्राप्त कर, एक पुलिस टीम बना कर मुखविर के बताये स्थान रेलवे स्टेशन के आगे रैक के पास जाकर दबिश दी गयी तो एक व्यक्ति थाने पर प्राप्त सूचना के हुलुए  का दिखा जो पुलिस को आता देख भागने लगा , जो  पीछे एक पिड्डू बैग टागे था जिसे पुलिस टीम द्वारा घेरकर पकड़ा  तथा आरोपी एवं उसके पास से मिले पिड्डू बैग की तलाशी ली गई तो उक्त व्यक्ति के कब्जे से एक 315 बोर का देशी कट्टा 03 पिस्टल व 17 जिन्दा राउण्ड बरामद हुये जिन्हे जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार  किया गया उक्त आरोपी सौरभ चौहान उर्फ इन्द्रप्रताप चौहान पुत्र छुन्ना उर्फ अनूप सिंह चौहान नि० कलेक्टर कोठी के पास शिव कालोनी शिवपुरी के विरूद्ध पुलिस थाना कोतवाली में आयुध अधिनियम के अंतर्गत अपराध पंजीवद्ध किया गया एवं आरोपी थाना कोतवाली के अन्य अप0क्र0 534/23 में 336,294,506,34 भादवि इजाफा 25/27 आर्म्स एक्ट में फरार था उक्त प्रकरण में भी आरोपी व्दारा पिस्टल से हवाई फायर किये थे जो उक्त प्रकरण में एक देशी पिस्टल मय 5 जिन्दा राउण्ड के जप्त किये गये एवं उक्त प्रकरण में भी आरोपी की गिरफ्तारी  की गयी है आरोपी शातिर चालाक है जिस पर पूर्व में भी कई गंभीर अपराध पंजीबध्द रहे है आरोपी को दोनो अपराधो में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जिसे जेल वारंट बनने से जिला जेल शिवपुरी में दाखिल किया गया।


सराहनीय भूमिकाएँ:- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली टीआई रोहित दुबे, उनि० दीपक पलिया, उनि० सुमित शर्मा, गजेन्द्र परिहार, देवेन्द्र रावत, राहुल कुमार, सुमित सेंगर, शिवांशु यादव, अजय यादव, अंकित शर्मा, भूपेन्द्र यादव की विशेष भूमिका रही।

 शिवपुरी से युसूफ खान की रिपोर्ट

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top