पिछोर में की गई जिले की प्रथम संपदा 2.0 रजिस्ट्री, रजिस्ट्री लेखक कृष्ण पाल को दी बधाइयां

0

 


शिवपुरी।  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पंजीयन विभाग की नवीन तकनीक पर विकसित सॉफ्टवेयर संपदा -2.0 के ई-पंजीयन एवं ई-स्टॉम्पिंग का शुभारंभ किया गया था। संपदा 2.0 के अंतर्गत शिवपुरी जिले में पिछोर तहसील में पहले दस्तावेज का पंजीयन किया गया।  पिछोर तहसील में संपदा 2.0 जियोटैगिंग पॉलीगोंन के माध्यम से सेवा प्रदाता राकेश पाल की आईडी पर रजिस्ट्री लेखक कृष्णपाल के द्वारा विधिवत संपादित कराई गई जिसमें सब रजिस्ट्रार प्रद्युम्न सिंह के द्वारा अहम भूमिका निभाई और दस्तावेज को विधिवत संपन्न कराया क्रेता विक्रेता के द्वारा बड़ी खुशी के साथ अपना दस्तावेज तुरंत प्राप्त किया रजिस्ट्री लेखक कृष्ण पाल को सभी जिलेवासियों ने बधाई दी।

शिवपुरी से युसूफ खान की  रिपोर्ट

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top