जिले की कोतवाली पुलिस ने नाबालिग बालिका से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को 2 घण्टे में गिरफ्तार किया

0

 


शिवपुरी। कोतवाली थाना प्रभारी रोहित दुबे ने बताया की 19 अक्टूबर को जिला अस्पताल से जानकारी मिली कि एक 9 वर्षीय बालिका अस्पताल में घायल अवस्था में इलाज जारी हैं. जिसके गुप्तांग से खून निकल रहा था. पीडिता की दादी ने बताया कि कल रात हम अहमदाबाद काम से लौटकर अपने घर भितरवार जा रहे थे रात होने की वजह से बस स्टेण्ड शिवपुरी पर रूक गए थे जो रात में छोटू रावत निवासी ग्राम करसेना थाना सुभाषपुरा का आया था और हमसे बातचीत कर पहचान निकाल रहा था. तभी रात्रि करीब 10.30 बजे मैं व मेरे पति बस स्टेण्ड पर खाने के लिए कुछ सामान लेने के लिए चले गए थे थोड़ी देर बात वापस लौटे तो देखा कि मेरी नातिन जोर जोर से रो रही है एवं उसके गुप्तांग से खून निकल रहा था जो नातिन ने बताया है कि पास में बैठा छोटू रावत ने गुप्तांग में हाथ डाला जिससे खून निकल आया और भाग गया। 


कोतवाली पुलिस ने सीसीटीव्ही फुटेज चैक कर आरोपी कृष्णपाल उर्फ छोटू पुत्र कप्तान सिंह रावत उम्र 33 साल निवासी ग्राम करसेना थाना सुभाषपुरा जिला शिवपुरी को बस स्टेण्ड शिवपुरी के पीछे मनियर रोड से गिरफ्तार किया गया।



इनकी रहीं सराहनीय भूमिकाः

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली टीआई रोहित दुबे, महिला थाना प्रभारी टीआई सोनम रघुवंशी, उनि0 पूजा घुरैया, उनि) अरविन्द छारी, उनि0 सुमित शर्मा, सउनि अमृतलाल, प्र.आर. 504 ऊदल प्र0आर0 15 रघुवीर पाल, प्र0आर0 374 गजेन्द्र परिहार, प्र0आर0 570 विनय कुमार सिंह, प्र0आर0 335 महेश भास्कर, प्र0आर0 562 जानकीलाल, आर0 265 देवेन्द्र रावत, आर. 767 अजीत, आर. 248 भोला राजावत, आर0 709 शिवांशु, आर0 631 अजय यादव की विशेष भूमिका रही

 शिवपुरी से युसूफ खान की रिपोर्ट

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top