शिवपुरी। जिले के सुरवाया थाना क्षेत्र अंर्तगत माधव नेशनल पार्क से सटे गांगुली गांव के खेत पर काम कर रहे ग्रामीण पर भालू ने हमला बोल दिया। चींख पुकार सुन ग्रामीणों ने जान बचाई। बाद में परिजनों ने घायल ग्रामीण को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया हैं। भालू के हमले से ग्रामीण के सिर, हाथ-पैर पर गंभीर घाव हुए हैं। बता दें कि इससे पहले 29 सितम्बर को गांगुली गांव में तेंदुए ने एक किसान हरकंठ गुर्जर पर हमला बोल कर घायल कर दिया था।
गांगुली गांव के रहने वाले पप्पू गुर्जर ने बताया कि उसके पिता तेज सिंह गुर्जर रविवार की शाम गांव के बाहर खेत पर चारा काट रहे थे। तभी एकाएक भालू ने उनपर हमला बोल दिया था। पिता की आबाज से सुन ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर भालू को खदेड़ा था। तब कहीं जाकर पिता की जान बच सकी थी। भालू के हमले से पिता गंभीर रूप से घायल हैं। उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।
शिवपुरी से युसूफ खान की रिपोर्ट