शिवपुरी। फरियादी सुरेश जाटव की पत्नी कमलेश जाटव ने SP ऑफिस जाकर आवेदन के माध्यम से मीडिया से बात करते हुए बताया कि मेरे पति के 14 छक्के गाड़ी नाम है जिसका क्रमांक नंबर MP09 HH 3391 है ड्राइवर बिक्रम जाटव आपके द्वारा टाटा वर्कशॉप पंडोरा पर 14 चक्का गाड़ी के इंजन में काम करा रहा था जिस गाड़ी में गेहूं का गला भरा हुआ था उसी समय वहां पर 5,6 दबंग लोग आए और ड्राइवर से 14 चक्कर गाड़ी की चाबी एवं दस्तावेज छीना लिए इस बात को लेकर ड्राइवर ने उनका विरोध करने पर ड्राइवर को मानने उतारु हो गए और से जान से मारने की धमकी देकर भाग खड़े हुए।
इस घटना का जब 14 चक्का गाड़ी मालिक ने सुरेश जाटव को पता पड़ा तो अटैक का मरीज होने के कारण उनकी तबियत बिगड़ गई जिससे होना तत्काल जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
फरियादी की पत्नी कमलेश जाटव ने बताया हमने हजारी प्रसाद से 14 चक्का गाड़ी ली तो हमने पूरे पैसे दे चुके और हजारी प्रसाद के कहने से हजारी प्रसाद के सहयोगी लोगों के द्वारा हमारी 14 चक्का गाड़ी के ड्राइवर विक्रम जाटव से गाड़ी की चाबी एवं दस्तावेज छीना लिए फरियादी की पत्नी कमलेश जाटव अपने आरोप लगाते हुए।
जिसकी शिकायत आवेदन के माध्यम से SP ऑफिस जाकर शिकायत दर्ज कराई उनके साथ में बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष धनीराम चौधरी एवं पत्रकार दिनेश चौधरी सौरभ मंडेलिया मुकेश काले राकेश जाटव एवं उनके रिश्तेदार मौजूद रहे।
शिवपुरी से युसूफ खान की रिपोर्ट