शिवपुरी। फरियादिया ने दिनांक 07.08.24 को थाना आकर मौखिक रिपोर्ट किया था कि मेरी 14 साल की नावालिग लडकी को संदेही सुनील वंशकार निवासी सिरसौद का वहला फुसला कर भगा कर ले गया है। जिसकी रिपोर्ट पर थाना पर अपराध क्र 140/24 धारा 137 (2) B.N.S. कायम किया गया। दौराने विवेचना नावालिक को विधिवत दस्तयाव कर न्यायलीन कथन कराये गये। जिसमे पीडिता ने अपने साथ गलत काम (वलात्कार) होना वताया। जिस पर से अपराध सदर मे धारा 87,64(2),65(1)B.N.S., 5L/6 POSCO ACT ईजाफा किया गया।
उक्त अपराध के संदर्भ मे पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिह राठौंड (भा०पु० से०) द्वारा थाना प्रभारी अमोला को आरोपी की शीघ्र अतिशीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। एवं आरोपी की गिरफ्तारी पर 5000 रु. का ईनाम घोषित किया। उक्त निर्देश के पालन मे अति० पुलिस अधीक्षक संजीव मूले (रा०पु०से०) एस.डी.ओ.पी. करैरा शिवनारायण मुकाती द्वारा सतत निर्देशन प्राप्त हो रहा था इसी तारतम्य में दौराने विवेचना आरोपी की गिरफ्तारी हेतु मुखविर तंत्र को सक्रिय किया गया इसी क्रमःजरिये मुखविर से सूचना प्राप्त हुई की आरोपी भिन्न भिन्न स्थान से भागने की फिराक में है। जो टीम बना कर आरोपी गिरफ्तार किया गया।
सराहनीय योगदान-
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अमोला उनि. राज कुमार सिंह चाहर, प्र.आर. भजनलाल, आर. संजीव कुमार, आर. मनोज कुमार, आर. नीतेन्द्र सिह का सराहनीय योगदान रहा है।