शिवपुरी पुलिस ने दो आरोपियों को को अवैध शराब परिवहन करते हुए दबोचा, थाना सिरसौद ने दो आरोपियों से 10 पेटी अबैध शराब सहित ईको स्पोर्ट कार जप्त कर किया गिरफ्तार

0

 


शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक जिला शिवपुरी अमन सिंह राठौड द्वारा अबैध शराब, अबैध मादक पदार्थ, अवैध हथियार एवं असमाजिक तत्व के विरूध कार्यवाही करने हेतु एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है इसी के तारतम्य में दिनांक 14-15.10.24 की मध्यरात्रि में थाना प्रभारी सिरसौद उप निरीक्षक मुकेश दुबोलिया को मुखबिर द्वारा एक सफेद रंग की कार में कुछ व्यक्तियो द्वारा अवैध शराब के परिवहन की सूचना प्राप्त हुई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मूले एंव एसडीओपी पोहरी सुजीत सिह भदौरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिरसौद उनि. मुकेश दुवोलिया की टीम द्वारा मुखविर सूचना पर दबिश देकर मधुवन होटल के सामने ठर्रा-खौरघार कच्चे रास्ते पर एक फोर्ड कम्पनी की सफेद रंग की ईको स्पोर्ट कार को पकडा जिसमें बैठे व्यक्तियों दिनेश रावत पुत्र बाबूलाल रावत एवं तारो शाक्य पुत्र सुरेश शाक्य निवासीगण ग्राम पहाडीबसई के कब्जे से 10 पेटी शराब देशी प्लेन मदिरा की कुल 90 लीटर शराब कीमती 40 हजार रूपये को जप्त किया गया एवं उक्त दोनो आरोपीगणों के कब्जे से ईको स्पोर्ट कार क्रमांक एमपी 33 सी 4708 कीमती करीबन 06 लाख को जप्त कर आरोपीगणों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय शिवपुरी मे पेश किया गया। जहाँ से दोनो आरोपीगणों को न्यायिक अभिरक्षा में शिवपुरी जेल दाखिल किया गया है।


सराहनीय भूमिकाः- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना सिरसौद उनि. मुकेश दुवोलिया, सउनि जगदीश भिलाला सन्तोष बैश, बाबूलाल, सोनू रजक, हेन्द्र सेंगर, मुकेश परमार, रायसिंह, मनोज कुमार, राजेश मिश्रा की विशेष भूमिका रही।

 शिवपुरी से युसूफ खान की रिपोर्ट

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top