शिवपुरी पुलिस की डबल मर्डर मामले मे कार्यवाही, पुलिस थाना मायापुर द्वारा डबल मर्डर के फरार (10 हजार के इनामी) आरोपी को 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया

0


शिवपुरी। कल दिनांक 7.10.24 को फरियादी वैयत पुत्र गुरनाम सिंह सिक्ख निवासी मेनवाडा ने दादी दिलीप कौर उम्र 90 साल एवं ताउं दर्शन सिंह सिक्ख उम्र 70 साल की हत्या खेती के रुपये पैसों के लेन देन के विवाद को लेकर चाचा रजवंत सिंह सिक्ख ने कर दी है के संबध में रिपोर्ट लेख कराई थी जिस पर से अपराध क्र 229/24 धारा 103(1), 103(2) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया आरोपी की गिरप्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले के निर्देशन मे एवं एसडीओपी महोदय अनुभाग पिछोर प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में पांच अलग-अलग टीमों का गठन किया गया प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये आरोपी पर पुलिस अधीक्षक द्वारा 10000 रुपये का ईनाम घोषित किया गया आरोपी को पकडने में बनाई गई टीमो के नेतृत्व में थाना प्रभारी मायापुर निरीक्षक नीतू सिंह, थाना प्रभारी खनियाधाना निरीक्षक सुरेश शर्मा एवं थाना प्रभारी रन्नोद उनि अरविंद सिंह चौहान, चौकी प्रभारी खोड उनि अंशुल गुप्ता ने रन्नौद से लेकर खनियाधाना रोड तक लगातार खेतों में व रोड पर सर्चिंग की एवं आने जाने वालों से पूछताछ की आरोपी की पतारसी हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय कर सायलर सैल की मदद से लोकेशन के आधार पर एवं लगातार सर्चिंग के बाद से आरोपी रजवंत उर्फ राजा पुत्र लाभ सिंह सिक्ख उम्र 50 साल निवासी मेनवाडा रमपुरा थाना मायापुर को रामसिंह कुशवाह के मक्का के खेत से गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त आलाजरर फावडा बरामद किया गया है।

उक्त गिरफ्तारशुदा आरोपी द्वारा जुर्म करना स्वीकार किया गया तब आरोपी से घटना के संबंध में पूछताछ की गई तो आरोपी द्वारा बताया गया कि मेरे भाई दर्शन सिहं ने जमीन बेच दी थी जिसके पैसों का हिसाब न देने से मेरा झगडा हुआ इसी झगडे के दौरान मैने अपने भाई में फावडा मार दिया एवं बीच बचाव में मेरी मां आ गई थी तब मैने फावडा मारकर दोनो की हत्या कर दी ।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मायापुर निरीक्षक नीतू सिंह, थाना प्रभारी खनियाधाना निरीक्षक सुरेश शर्मा, थाना प्रभारी रन्नोद उनि अरविंद सिंह चौहान एवं सायबर सैल से उनि धर्मेन्द्र जाट एवं सउनि प्रताप सिंह, सउनि शेख महबूब, आरक्षक चन्द्रभान सिंह,  योगेन्द्र सिंह, सर्वेश शर्मा ।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top