शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले के निर्देशन में एवं एसडीओपी महोदय पिछोर प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में अवैध शराब माफियाओं पर कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशो के पालन में आज दिनाँक 20.10.2024 को मुखबिर व्दारा सूचना प्राप्त हुई कि गिरन पाल निवासी कुण्डलपुर के खेत में घर के पास देशी शराब की पेटियाँ रखी हुई है सूचना पर उनि संजय लोधी, उनि बी.एल. दोहरे मय फोर्स के रवाना होकर गिरन पाल के घर के पास पहुंचे घर पर कोई नहीं मिला बाद गिरन पाल के घर के आसपास खेत में झाड़ियो मे तलाश की गई तो झाड़ियो में छुपाकर रखी हुई देशी मदिरा प्लेन की 08 पेटियां रखी मिली जिन्हे पंच साक्षी व हमराही बल के समक्ष चैक किया तो प्रत्येक पेटी मे 50 क्वाटर सीलबंद भरे हुए, एक क्वाटर मे 180 एमएल शराब भरी हुई इस प्रकार 08 पेटियो में 400 क्वाटर कुल वजन 72 लीटर देसी मदिरा प्लेन कीमती 32000 रुपये की होना पाया गया जो अवैध रूप से विक्रय करने के लिये रखी थी जो गिरन पाल के घर के पास खेत की मेड़ पर खड़ी झाड़ियो से रखी हुई मिली जिससे अज्ञात आरोपी का यह कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट दण्नीय पाया जाने से मौके पर कुल 08 पेटी देशी मदिरा प्लेन कुल 72 लीटर देशी मदिरा प्लेन कीमती 32000 रु. जप्त की गई। वापसी पर पुलिस व्दारा अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
बरामद मालः -
01. 08 पेटी देशी मदिरा प्लेन कुल 72 लीटर शराब कीमती 32000 रु
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पिछोर निरीक्षक जितेन्द्र सिहं मावई, उनि संजय लोधी, उनि बी.एल. दोहरे, आर.256 रामनाथ, आर. 907 अरूण मेवाफरोस, आर. 130 अंकित सिंह, आर. 1014 अनिल यादव, सैनिक सिरनाम सिंह, एनआरएस बालकिशन की सराहनीय भूमिका रही।
शिवपुरी से युसूफ खान की रिपोर्ट