कोतवाली पुलिस द्वारा शहर के सार्वजनिक स्थान व मुख्य मार्गों के किनारे बैठकर शराब पीकर आमजन को परेशान करने वाले 06 लोगो के विरूध्द आवकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की एवं 50 से अधिक लोगो को समझाइस दी

0

 


शिवपुरी। शहर शिवपुरी में सार्वजनिक स्थल एवं मुख्य मार्गो पर शराब पीकर आमजन को परेशान करने वाले शहर का महौल खराब करने वाले असामाजिक तत्व एवं शराब के नशे में चोरी करने की संभावना को देखते हुये एवं आमजन की समस्या को देखते हुये पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को त्वरित कार्यावाही करने हेतु आदेशित किया जो  पुलिस अधीक्षक  के आदेश के पालन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मूले एवं एसडीओपी शिवपुरी संजय चतुर्वेदी के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक रोहित दुबे द्वारा शहर के अलग अलग सार्वजनिक स्थानो पर शराब पीने वाले व्यक्तियों के ऊपर कार्यवाही करने हेतु टीमें गठित की जो सभी टीमों द्वारा शहर के मुख्य मार्गों एवं सार्वजनिक स्थानो पार्को में भ्रमण किया जो दिनांक 19.10.24 को शिवपुरी शहर में रातभर सार्वजनिक स्थल बस स्टेण्ड शिवपुरी, रेल्वे स्टेशन शिवपुरी, माधव चौक, फतेहपुर, एमएम चौराहा, गुरूद्वारा चौक, शक्तिपुरम खुडा, ढावा, आदि पर सघन चैकिंग की तो बंसल ढावा माधव चौक, पोहरी बस स्टेण्ड, चम्बल ढावा के पास बनी दुकान के पीछे कुछ व्यक्ति शराब पीते हुये पाये गये जिन्हे पकडकर नाम पता पूछे तो उक्त व्यक्तियो ने अपने नाम 1. करन जाटव पुत्र हरिओम जाटव उम्र 27 साल नि० पुरानी कलारी के पास 2. धर्मेन्द्र पुत्र महेश सोनी उम्र 28 साल नि० जवाहर कालोनी 3. कमल पुत्र नेवा लाल आदिवासी उम्र 30 साल नि० नमो नगर 4. उदय पुत्र रामप्रकाश धाकड उम्र 29 साल नि० मेहर थाना गोपालपुर 5. राकेश रावत पुत्र कल्यान रावत उम्र 26 साल नि रायचन्द्रखेडी थाना सिरसौद 6. देवेन्द्र पुत्र बादामीलाल धाकड उम्र 31 साल नि० नया बस स्टेण्ड हनुमान कालोनी शिवपुरी के होना बताये पकडे गये 6 व्यक्तियों के विरूध्द धारा 36बी आवकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी एवं थाना कोतवाली पर आवकारी एक्ट के अंतर्गत 06 अपराध पंजीबध्द किये गये है सभी आरोपीगणो के मेडीकल परीक्षण कराये गये है जिसमें भी शराब पीने की पुष्टि हुयी है एवं सभी आरोपीगण द्वारा भविष्य में सार्वजनिक स्थान पर शराब न पीने का विश्वास दिलाया एवं गलती के लिये क्षमा मांगी है एवं सार्वजनिक स्थानो पर रात्रि के समय पर अनावश्यक घूमते हुये 50 से अधिक लोगो को अनावश्यक न घूमने संबंधी हिदायत दी गयी जो इस प्रकार की कार्यवाहियों कोतवाली पुलिस की लगातार जारी रहेगी एवं प्रतिदिन मुख्य मार्गों व सार्वजनिक स्थानो की चैकिंग की जाकर इस प्रकार की कार्यवाहिया की जावेगी। 

सराहनीय भूमिकाः 

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली टीआई रोहित दुबे, उनि० सुमित शर्मा, सउनि० महेन्द्र कुशवाह प्र0आर0 634 बीरबल सिंह, प्र0आर0 335 महेश भास्कर, प्र0आर0 790 देवेन्द्र पाराशर, प्र0आर0 618 अवधेश कुमार, प्र0आर0 152 जयकिशन राणा, प्र0आर0 562 जानकीलाल, प्र0आर0 374 गजेन्द्र परिहार, आर0 248 भोला राजावत, आर0 774 राघवेन्द्र रावत, आर० 709 शिवांशु यादव, की विशेष भूमिका रही।

 शिवपुरी से युसूफ खान की रिपोर्ट

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top