शिवपुरी । पुलिस अधीक्षक महोदय जिला शिवपुरी अमन सिंह राठौड द्वारा अवैध शराब, अवैध मादक पदार्थ, अवैध हथियार एवं असमाजिक तत्व के विरूध कार्यवाही करने हेतु एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है इसी के तारतम्य में दिनांक 29.10.24 की रात्रि में थाना प्रभारी सिरसौद उपनिरीक्षक मुकेश दुबोलिया को मुखबिर द्वारा एक मोटरसाईकिल पर दो व्यक्तियो द्वारा अवैध शराब के परिवहन की सूचना प्राप्त हुई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मूले एंव एसडीओपी महोदय पोहरी सुजीत सिह भदौरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिरसौद उनि. मुकेश दुवोलिया की टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर दबिश देकर जामखो सिरसौद रोड की पुलिया के पास पर एक हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाईकिल क्रमांक एमपी33 एमएक्स 1863 को पकडा जिस पर बैठे व्यक्तियों बलराम कुशवाह पुत्र जग्गू कुशवाह एव पीछे बैठे व्यक्ति का नाम आकाश रावत पुत्र नवलू रावत निवासीगण वैराड के कब्जे से 01 पेटी शराब देशी प्लेन मदिरा की कुल 9 लीटर शराब कीमती 5 हजार रूपये को जप्त किया गया एवं उक्त दोनो आरोपीगणों के कब्जे से हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाईकिल कीमती करीबन 60 हजार रूपये को जप्त कर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
सराहनीय भूमिकाः-
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना सिरसौद उनि. मुकेश दुवोलिया, सउनि जगदीश भिलाला प्र.आर.सन्तोष बैश, प्र.आर.बाबूलाल, प्र.आर. सोनू रजक प्रनार. महेन्द्र सेंगर, आर.अमरीश परिहार, आर.मुकेश परमार, आर.रायसिंह, आर.मनोज कुमार, प्रआर. चालक राजेश मिश्रा की विशेष भूमिका रही
शिवपुरी से युसूफ खान रिपोर्ट