भारतीय किसान संघ ने मनाई बलराम जयंती,किसानों की समस्याओं को लेकर PM-CM व DM के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

0


बैराड़ : बैराड़ में भारतीय किसान संघ तहसील बैराड़ ने गुरूवार को बलराम जयंती मनाई एवं किसानों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा है। बता दे कि भारतीय किसान संघ देशभर में विभिन्न दिनांकों में भगवान बलराम की जयंती मनाई जा रही है। इसी क्रम में बैराड़ में भी कार्यक्रम आयोजित कर तहसील क्षेत्र के किसानों की खरीफ की फसल के अतिवृष्टि से बर्बाद होन पर नुकसान की भरपाई व बीमा राशि एवं खाद की समस्या सहित मवेशियों के द्धारा फसल नुकसान पर मवेशियों को गौशाला में व्यवस्थित करने व सोयाबीन का मूल्य 6 हजार रूपए प्रति क्विंटल करने सहित कई अन्य बिंदुओं के साथ पीएम और सीएम सहित कलेक्टर के नाम ज्ञापन बैराड़ तहसीलदार दृगपाल सिंह वैश को सौंपा है।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top