शिवपुरी : कोलारस तहसील के ग्राम लेवा में स्थित प्रसिद्ध हीरामन बाबा का मेला गणेश चतुर्थी
7 सितंबर रविवार को भरेगा मेले में जिले सहित कई प्रदेशों के लोग इस मेले में आते है। यहां की मान्यता है की पीलिया बुखार का इलाज बाबा के नाम से भभूती लगाने पर ही ठीक हो जाता है। हरवर्ष गणेश चतुर्थी के दिन यह मेला भरता है और इस मेले में पीलिया का बंध कटता है। सुबह से लेकर देर रात तक लाखों लोग हीरामन बाबा के दर्शन करने आते हैं। सुरक्षा दृष्टि के लिहाज से पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद रहता है।