लाड़ली बहना योजना ने रेखा को बनाया आत्मनिर्भर

0

 


मेरा नाम रेखा कुशवाह है। मैं शिवपुरी शहर के वार्ड क्रमांक 11 की निवासी हूँ। लाड़ली बहना योजना से मेरी जिंदगी में खुशहाली आई है और अब मुझे इस योजना से नियमित रूप से प्रत्येक माह 1250 रूपये की राशि मिल रही है। हर माह लाड़ली बहना योजना की राशि पाकर अपनी और अपने परिवार की जरूरतों को पूरा कर रही हूं।

 रेखा ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि लाड़ली बहना योजना के तहत हर माह 1250 रूपये की राशि मिल ही रही है, इससे उनकी आर्थिक स्थिति में काफी सुधार हुआ है। उन्होंने योजना की राशि से एक सिलाई मशीन खरीदी। इससे अब वो सिलाई करती हैं और ठीक ठाक आमदनी हो जाती है।

उन्होंने बताया कि उनके पति सीलिंग का कार्य करते है। उनकी आमदनी इतनी नहीं थीं कि घर खर्च बहुत अच्छे से किया जा सके, तब हमेशा लगता था कि मैं भी कुछ मदद कर पाऊं। अब उनके स्वयं के रोजगार से उनके परिवार की आर्थिक स्थिति में काफी सुधार हुआ है। इस योजना को चलाकर मोहन भैया ने अपनी बहनो को बहुत बड़ा तोहफा दिया है।

 शिवपुरी जिला ब्यूरो चीफ  मोनिस कोड़े साथ युसूफ खान की रिपोर्ट

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top