ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव के लिए कृषि छात्रों का दल आया शिवपुरी

0


शिवपुरी : 5 सितम्बर 2024/ राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के अधीन कृषि महाविद्यालय, ग्वालियर से बीएससी कृषि चतुर्थ वर्ष के कृषि छात्रों का 16 सदस्यीय दल एक सेमेस्टर के लिए ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव के लिए कृषि विज्ञान केन्द्र शिवपुरी के समन्वय में कृषि के व्यावहारिक ज्ञान और कार्य के अनुभव रूबरू होगा।

कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रमुख एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक ने बताया कि कृषि छात्र अपने अध्ययन के दौरान कृषकों से सीधे संपर्क में रहकर खेती की व्यावहारिकता को जानेंगे तथा कृषि विज्ञान केन्द्र के विशेषज्ञों से समन्वय कर कृषकों की समस्याओं तथा प्रायोगिक गतिविधियों में सहयोगी भी होंगे। कृषि स्नातक पाठ्यक्रम में ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव की उपयोगिता के लिए इस तरह की गतिविधि कृषि महाविद्यालय द्वारा कराई जाती है। जिससे कृषि शिक्षा में स्नातक उपरांत कृषि छात्र जब सेवा के क्षेत्र में आयें तब कृषि के सैद्धांतिक एवं व्यावहारिक जानकारी को अपने कार्य क्षेत्र में प्रसार करें। इसी कम में कृषि छात्रों द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान में कृषि विज्ञान केन्द्र शिवपुरी पर आज गुरूवार को लक्ष्मीतरू (सेमेरूवा ग्लूका) एवं जामुन के पौधे रोपित किए तथा मध्यप्रदेश शासन के पोर्टल वायुदूत पर अपलोड भी किए।

 शिवपुरी जिला ब्यूरो चीफ  मोनिस कोड़े के साथ युसूफ खान की रिपोर्ट

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top