धूम धाम से होगा गणेश विसर्जन, ये रहेगा रुट

0

 


शिवपुरी। दिनांक 17/09/24 को अनंत चतुर्दशी के अवसर पर शहर में गणेश जी की झाँकिया काफी संख्या में शहर के विभिन्न मार्गों से होकर लक्ष्मीनिवास से हंसबिल्डिंग एवं आर्यसमाज रोड से होते हुए मुख्य कार्यक्रम स्थल कस्टम गेट के सामने से होकर सराफा बाजार होते हुए माधव चौक से गणेश गौरी कुण्ड एवं सिन्ध नदी अमोला पर विसर्जन हेतु जायेगी। कल दिनांक 17/09/2024 को शाम 06.00 बजे से अगले दिन प्रात 07.00 बजे तक आमजन के सुगम यातायात में कोई परेशानी न आये यातायात व्यवस्था में आंशिक परिवर्तन किया गया है।

   कस्टमगेट मुख्यकार्यक्रम स्थल पर डायवर्जन प्लान

 1. कस्टम गेट पर मुख्यकार्यक्रम होने के कारण गाँधी कोलोनी, विवेकानंद कोलोनी एवं व्हीआई रोड की तरफ से आने वाले समस्त वाहन अनाज मण्डी तिराहे से हंसबिल्डिंग एवं खुडा विवेकानंद कोलोनी वायपास रोड की तरफ डायवर्ट रहेगे तथा अस्पताल चौराहा से कस्टम गेट की तरफ आने वाले समस्त वाहन सर्किट हाउस रोड की तरफ डायवर्ट रहेगें।


2. इसी प्रकार न्यू ब्लॉक से आने वाला यातायात 14 नंबर कोठी होकर व्हीमार्ट वाली गली से थीम रोड होकर एवं आर्यसमाज मंदिर की तरफ आने वाला यातायात मण्डी होकर हंसबिल्डग की ओर डायवर्ट रहेगा।


3. गाँधी चौक एवं कोर्ट रोड पर जगह जगह भण्डारा एवं प्रसादी वितरण कार्यक्रम होने से माधव चौक एवं अस्पताल चौराहे की तरफ से गाँधी चौक,सराफा,कोर्ट की तरफ जाने वाला समस्त यातायात पूर्णतः वर्जित रहेगा।

                         शहर डायवर्जन प्लान

1. झाँसी तिराहा एवं नीलगर चौराहा की तरफ से आने वाला यातायात गुरूद्वारा होकर राजेश्वरी रोड की तरफ डायवर्ट रहेगा, गुरूद्वारा से माधव चौक की तरफ प्रवेश वर्जित रहेगा।


2. ग्वालियर नाका, कमलागंज की तरफ से आने वाला यातायात मीटमार्केट होकर फिजीकल रोड की तरफ डायवर्ट रहेगा,  मीट मार्केट से माधव चौक की तरफ प्रवेश वर्जित रहेगा।


3. दो बत्ती से आने वाला यातायात विष्णुमंदिर एवं धर्मवीर घाटी की ओर डायवर्ट रहेगा, पुराना बस स्टैण्ड से माधव चौक की तरफ प्रवेश वर्जित रहेगा।


4  पिछोर,करैरा एवं झाँसी की तरफ जाने वाली बसे जो ग्वालियर नाका दो बत्ती होकर बाँकडे मंदिर की तरफ से जाती है उक्त बसों का संचालन बस स्टैण्ड से पोहरी चौराहा, गुना नाका होकर पडोरा चौराहा की तरफ से होकर रहेगा।


5 शहर के सभी नाकों से भारी वाहनों का प्रवेश शहर की तरफ पूर्णतः प्रतिबंन्धित रहेगा।

   

6 इसी प्रकार सुरवाया फोर लाईन से शहर की ओर आने वाले सभी भारी/यात्री बसें पडोरा चौराहा होकर शिवपुरी आ सकेगे। एवं गुना नाका से सुरवाया फोर लाईन की तरफ जाने वाले सभी भारी वाहन पडोरा चौराहा होकर जा सकेंगें। एवं आवश्यकता पडने पर अन्य वाहनों का भी पडोरा चौराहा की ओर डायवर्ट किया जायेगा।

    शिवपुरी जिला ब्यूरो चीफ मोनिस कोड़े के साथ युसूफ खान की रिपोर्ट

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top