शिवपुरी : शिवपुरी जिले के देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले थीम रोड गुना बाईपास के आगे दूध डेयरी के पास बीती रात पुलिया में एक युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जिसकी सूचना लोगों के द्वारा देहात थाना पुलिस को दी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची देहात थाना पुलिस ने युवक के शव को पीएम हाउस में रखवाकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार बीती रात 2:00 बजे देहात थाना पुलिस को सूचना मिली कि थीम रोड गुना बाईपास के आगे दूध डेयरी के पास पुलिया में एक अज्ञात युवक डला है। सूचना मिलते ही देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो युवक मृत अवस्था में मिला। जिसकी उम्र 35 से 40 वर्ष है। जो काले कलर का लोवर और काली शर्ट पहने हुआ है। जिसकी आज सुबह तक पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम हाउस में रखवाकर आगे की जांच शुरू कर दी है।