शिवपुरी। पिछोर विकासखण्ड के अन्तर्गत आने बाली माचमोर शासकीय उचित मूल्य की दुकान के विक्रेता एवं पूर्व विक्रेता के विरुद्ध अनियमितता पाए जाने की शिकायत प्राप्त होने पर आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है।कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी को ग्राम पंचायत माचमौर के ग्रामवासियों द्वारा राशन समय पर वितरण न होने, कम मात्रा में खाद्यान वितरण करने के संबंध में शासकीय उचित मूल्य की दुकान माचमोर की शिकायत की गई। कलेक्टर द्वारा एसडीएम पिछोर शिवदयाल धाकड़ को राशन की दुकान को लेकर जांच हेतु निर्देश दिए गए। जिस पर एसडीएम द्वारा पिछोर नायब तहसीलदार शुभम गर्ग से माचमोर शासकीय उचित मूल्य की दुकान का निरीक्षण कराया तथा निरीक्षण के दौरान शासकीय उचित मूल्य की दुकान माचमोर से 117 क्विंटल गेहूं और 81 क्विंटल चावल ऑनलाइन रिकॉर्ड से कम पाया गया। जब ग्रामवासियों से चर्चा की गई तो बताया गया कि विक्रेता द्वारा प्रत्येक माह राशन कम दिया जाता है।
इस संबंध में पिछोर अनुविभागीय दंडाधिकारी शिवदयाल धाकड़ द्वारा वर्तमान विक्रेता द्वारा हितग्राहियों को पात्रता अनुसार राशन वितरण नहीं करने तथा पूर्व विक्रेता द्वारा शेष स्टॉक की पूर्ति नहीं करने पर वर्तमान विक्रेता देवेंद्र तोमर निवासी ग्राम माचमोर तथा पूर्व विक्रेता नीलेश राय निवासी ग्राम वीरा के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत एफआईआर दर्ज कर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।