शिवपुरी में ईद मिलाद-उन-नबी का उत्साह: शिवपुरी के हिंदू प्रेमी लोगो ने भी किया मुसिलम भाई का स्वागत

0

 


शिवपुरी। ईद मिलाद-उन-नबी के मौके पर मुस्लिम समुदाय में खासा उत्साह है। पैगम्बर हजरत मुहम्मद साहब के यौमे विलादत पर शहर को सजाया गया है। शिवपुरी में मुस्लिम मोहल्लों में आकर्षक विद्युत सजावट की गई है।


इसी कड़ी में ईद मिलाद-उन-नबी के मुबारक मौके पर, जिला अध्यक्ष जितेंद्र जैन और पार्षद  का चुनाव लडे मोशिन खान ने म सजावट और तैयारियों का निरीक्षण कर हर इंतजाम का किया सुबह होते ही, मुस्लिम भाइयों के साथ जुलूस का स्वागत किया। पूरे भाई चारे के साथ ईद का जश्न मनाया साथ ही शिवपुरी पुलिस कर्मी भी इस उत्साह में शामिल रहे साथ ही जिला शिवपुरी पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर ने इस पुरे उत्साह को एकता का संदेश बताया रैली में हजारों की संख्या में मुस्लिम समाज के लोग शामिल हुए. एकता का संदेश देकर खुशियां बांटी गई।

पैगंबर हजरत मोहम्मद के जन्मदिन के रूप में ईद मिलाद उन नबी का त्योहार मनाया जाता है. ईद मिलाद-उन-नबी का महत्व इस्लामिक धर्म में बहुत अधिक है. यह त्योहार पैगंबर हजरत मुहम्मद साहब के जन्मदिन के अवसर के रूप में मनाया जाता है, जिन्हें इस्लामिक धर्म का आखिरी पैगंबर माना जाता है. साथ ही, यह त्योहार इस्लामिक लोगों को एकता के सूत्र में बांधता है और उन्हें पैगंबर की शिक्षाओं को याद करने का अवसर प्रदान करता है। इसके अलावा, यह त्योहार मुस्लिम लोगों को समाज सेवा के लिए प्रेरित करता है .साथ ही गरीबों, जरूरतमंदों की मदद करने के लिए प्रोत्साहित करता है।

सभी धर्मों के लोग हुए शामिल: ईद मिलादुन्नवी का पर्व इस्लाम धर्म में खास होता है, इस दिन एक दूसरे को बधाई देकर जश्न को दोगुना किया जाता है।

 शिवपुरी जिला ब्यूरो चीफ मोनिस कोड़े के साथ युसूफ खान की रिपोर्ट

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top