विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर आयोजित हुआ कार्यक्रम

0

 


शिवपुरी।  27 सितम्बर 2024/ मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड की परियोजना महिलाओं हेतु सुरक्षित पर्यटन स्थल के अंतर्गत शुक्रवार को विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर रागनी फाउंडेशन द्वारा थीम टूरिज्म एंड पीस पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन में 70 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कुछ स्कूली बच्चे व शहर के मुख्य कलाकार प्रतिभागी रहे। 

प्रतियोगिता का आयोजन माधव नेशनल पार्क के सेलिंग क्लब में किया गया। यह प्रतियोगिता प्रातः 9 बजे से शुरू होकर दोपहर के 1 बजे इसका समापन हुआ। यह प्रतियोगिता दो श्रेणियां में रखी गई। एक श्रेणी में सभी कलाकार प्रतिभागियों को रखा गया। 

तथा अन्य श्रेणी मे सभी स्कूली बच्चों को रखा गया और इसी आधार पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार का वितरण भी किया गया।

स्कूली बच्चों की श्रेणी में प्रथम स्थान हैप्पी डेज स्कूल की छात्रा हीरा राजपूत को प्राप्त हुआ। इसी क्रम में द्वितीय पुरस्कार निकिता धाकड़ व तृतीय पुरस्कार हेतल बंसल को दिया गया। अन्य श्रेणी में प्रथम पुरस्कार शमशाद खान, द्वितीय पुरस्कार जतिन गोयल व तृतीय पुरस्कार नवीन सिनोरिया को प्राप्त हुआ। रागिनी फाउंडेशन द्वारा इस प्रतियोगिता में शामिल सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। साथी सभी कार्यक्रम में शामिल होने वाले प्रतिभागियों को जलपान भी कराया गया। 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माधव नेशनल पार्क की उपनिदेशक प्रतिभा अहिरवार व सिंधिया छतरी के मैनेजर अशोक कुमार मोहिते रहे। इस कार्यक्रम में रागिनी फाउंडेशन द्वारा मांडना लोक कला में प्रशिक्षित महिलाओं के ओम आर्य समूह द्वारा आर्ट एग्जिबिशन भी लगाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सहभागिता निभाने वाले वरिष्ठ कलाकारों में वंदना शिवहरे, प्रदीप सोनी (पमपम), योगेश बाथम व प्रशांत शाक्य शामिल रहे।

 शिवपुरी से युसूफ खान की रिपोर्ट

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top