बैराड़। बैराड़ नगर परिषद बैराड़ के मुख्य नगर पालिका अधिकारी महेश चंद्र जाटव का स्थानांतर बैराड़ से भितरवार होने पर स्थानीय अधिकारियों कर्मचारी एवं गणमन नागरिकों द्वारा श्री जाटव के कार्यकाल की सराहना करते हुए उन्हें साल श्री फल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर विदाई दी गई। तहसील सभागार में आयोजित बधाई समारोह कार्यक्रम में तहसीलदार दृगपाल सिंह वैस ने सीएमओ महेश चंद्र जाटव के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि स्थानांतरण शासन की एक प्रक्रिया है जिसके अंतर्गत आना-जाना पड़ता है परंतु अच्छे कर्मचारी के जाने पर मन में उदासी रहती है। श्री जाटव का व्यवहार सभी से सामंजस्य पूर्ण रहा। वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी गोपीलाल रावत सेमरखेड़ी ने कहा कि श्री जाटव सभी से मिलजुल कर कार्य कर समस्याओं के प्रति सदैव हल करने के लिए तत्पर रहते थे। कार्यक्रम में डॉ. तुलाराम यादव, माखन सिंह धाकड़ पत्रकार, सुनील शर्मा पत्रकार,पार्षद छत्ते राम कुशवाह,पार्षद उम्मेद कुशवाह,पवन गुप्ता,कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोहन सिंह यादव सांप रारा रिंकू शर्मा, संजय सिंह तोमर हर्रई,वल्लभ यादव, नीरज गर्ग, कल्याण सिंह वर्मा,आर आई राकेश सुमन सहित नगर परिषद कर्मचारी एवं तहसील के पटवारियों ने भी सीएमओ जाटव के कार्यकाल की सराहना करते हुए विदाई दी।
स्थानांतर शासन की प्रक्रिया है जिसमें आना-जाना पड़ता है। बैस
September 05, 2024
0
बैराड़। बैराड़ नगर परिषद बैराड़ के मुख्य नगर पालिका अधिकारी महेश चंद्र जाटव का स्थानांतर बैराड़ से भितरवार होने पर स्थानीय अधिकारियों कर्मचारी एवं गणमन नागरिकों द्वारा श्री जाटव के कार्यकाल की सराहना करते हुए उन्हें साल श्री फल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर विदाई दी गई। तहसील सभागार में आयोजित बधाई समारोह कार्यक्रम में तहसीलदार दृगपाल सिंह वैस ने सीएमओ महेश चंद्र जाटव के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि स्थानांतरण शासन की एक प्रक्रिया है जिसके अंतर्गत आना-जाना पड़ता है परंतु अच्छे कर्मचारी के जाने पर मन में उदासी रहती है। श्री जाटव का व्यवहार सभी से सामंजस्य पूर्ण रहा। वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी गोपीलाल रावत सेमरखेड़ी ने कहा कि श्री जाटव सभी से मिलजुल कर कार्य कर समस्याओं के प्रति सदैव हल करने के लिए तत्पर रहते थे। कार्यक्रम में डॉ. तुलाराम यादव, माखन सिंह धाकड़ पत्रकार, सुनील शर्मा पत्रकार,पार्षद छत्ते राम कुशवाह,पार्षद उम्मेद कुशवाह,पवन गुप्ता,कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोहन सिंह यादव सांप रारा रिंकू शर्मा, संजय सिंह तोमर हर्रई,वल्लभ यादव, नीरज गर्ग, कल्याण सिंह वर्मा,आर आई राकेश सुमन सहित नगर परिषद कर्मचारी एवं तहसील के पटवारियों ने भी सीएमओ जाटव के कार्यकाल की सराहना करते हुए विदाई दी।
Tags
Share to other apps