शिवपुरी। जानकारी के मुताबिक़ टाटा मोटर्स ग्वालियर के डीलर समर्थ मोटर्स ने अपना एक शोरूम शिवपुरी शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के बायपास पर भाजपा नेता जिला उपाध्यक्ष दिलीप मुद्गल के भवन में खोला हुआ था। इस भवन को किराए पर लेने से पहले किरायेदार और मालिक के बीच एग्रीमेंट जनवरी 2025 तक का साइन हुआ था। लेकिन इस बीच उनका नया शो-रूम बड़ौदी पर बन गया तो उन्होंने वर्तमान में बने उक्त शोरूम को खाली करना शुरू कर दिया। इधर भवन मालिक ने एग्रीमेंट के हिसाब से भुगतान और पिछले किराए की मांग को लेकर शोरूम में ताला डाल दिया था। इसके चलते टाटा मोटर्स ग्वालियर के डीलर समर्थ मोटर्स की एक कार सहित अन्य सामान शोरूम में बंद होकर रह गया था।
इसी कड़ी में शनिवार की शाम समर्थ मोटर्स के कर्ताधर्ता मुकेश अग्रवाल, पिछोर विधायक प्रीतम लोधी अपने साथ एकाएक पुलिस बल को लेकर शोरूम पर पहुंचे। यहां उन्होंने अपने सामने शोरूम के तालों को खुलवाने की तुड़वा दिया। इसके बाद शोरूम के भीतर कड़ी कार सहित शोरूम का सामान बाहर निकलवाया। इस दौरान मौके पर गहमागहमी का माहौल बना रहा था। जो लोग इस मार्ग से गुजरे अचंभे में पढ़ गए।
शिवपुरी जिला ब्यूरो चीफ मोनिस कोड़े के साथ युसूफ खान की रिपोर्ट