कोलारस-कोलारस थाना क्षेत्र सुनाज-वीरा गांव में बुधवार की शाम आकाशीय बिजली गिरने से दो ग्रामीणों की चार भैसों की मौत हुई हैं। इस घटना से दोनों ग्रामीणों को लाखों रूपये का नुकसान हुआ हैं।
जानकारी के मुताबिक सुनाज-वीरा गांव के रहने बाले शिशुपाल यादव और महेंद्र यादव की भैंसे गांव के बाहर चारा चरने के लिए गईं हुई थी। इसी दौरान बुधवार की शाम मौसम खराब हुआ और बादलों की गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली चार भैंसों पर गिर गई। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। दोनों ग्रामीणों ने चार लाख रूपये का नुकसान होना बताया हैं।