शिवपुरी। शिवपुरी जिले के सुरवाया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भड़ाबावड़ी गांव की रहने वाली किरण धाकड़ पत्नी दिलीप धाकड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि उसकी शादी 8 साल पहले सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के हिम्मतगढ़ गांव में हुई थी। जहां पति द्वारा उससे पैसे की मांग की जाने लगी, जब उसने इसका विरोध किया तो पति ने उसके साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया। इसके बाद वह वह मायके आकर रहने लगी। बीते रोज पूर्व उसका पति उसको लेने आया, जहां उसने साथ जाने से मना किया तो गुस्साए पति ने खेत में खड़ी टमाटर की फसल को नष्ट कर दिया। जिसकी शिकायत उनसे थाने पर दर्ज कराई पर सुनवाई ना होने के चलते आज एसपी से कार्यवाही की गुहार लगाई है।
शिवपुरी से युसूफ खान की रिपोर्ट