शिवपुरी। हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिवस के मौके पर हर साल की तरह इस साल भी बेंड और डीजे से जुलूस सुबह 9 बजे जगतपुर से शुरू होकर बस स्टैंड, एप्रोच रॉड, पीर शुकरू, काजी मोहल्ला, सदर बाजार, पराई की पोर से जुमा मस्जिद तक जुलूस मोहम्मदी निकाला गया।
जिसमे शहर काजी और जामा मस्जिद के इमाम के साथ सैकड़ों मुस्लिम समाज के लोग मौजूद रहे और नबी के प्रति अपनी मोहब्बत का इजहार किया।
इस आयोजन कोलारस में बर्षो से कोलारस अंजुमन इस्लाम कमेटी साल दर साल कराती आ रही है इस साल भी कोलारस अंजुमन इस्लाम कमेटी साही जामा मस्जिद कोलारस ने जलूस को बड़ी धूम धाम से निकाला लोगों ने बड़े हर्षो उल्लास से जगह-जगह छवि लगाकर पानी पिलाकर मिठाईयां खिलाकर जुलूस का स्वागत किया।
अंजुमन इस्लाम कमेटी के सदर के नेतृत्व में यह जुलूस हर साल निकाला जाता है।
कोलारस अंजुमन इस्लाम कमेटी शाही जामा मस्जिद के सदर मोहम्मद रफीक खान जी ने ओर उनकी कमेटी ने सहर क़ाज़ी इमाम साहब ओर कस्बे के हाजियों ओर कस्बे के सभी बुजुर्गो का शोल ओर हार पहना कर सम्मान किया और मदरसे के टेलेंटेड बच्चों को इनाम देकर कमेटी ने उनकी हौसला अफजाई की।
प्रोग्राम के वक़्त पूरी कमेटी ने बखूबी अपनी जिममेदारी निभाई ओर प्रोग्राम को अंजाम तक पहुचाने में इन सब की महत्बपूर्ण भूमिका रही।
आशिक़ मंसूरी"फईम मास्टर साहब"बफाती कुरैशी"नोसे खान"साकिर हुसैन"राजा अली"सकील शेख"जाबू शाह"यूनिस पठान"जफर रंगरेज़"मुस्लिम खान"रहीश शाह"आदी।