जिला चिकित्सालय में नर्सिंग ऑफिसर के साथ अटेण्डरों द्वारा अभद्रता किए जाने पर प्रकरण दर्ज

0

 


शिवपुरी।  19 सितम्बर 2024/ जिला चिकित्सालय शिवपुरी के ट्रामा आईसीयू वार्ड में गतदिवस रात्रि करीब 10 बजे ड्यूटी के दौरान नर्सिंग ऑफिसर सीमा डोंगरे एवं नर्सिंग ऑफिसर देवेन्द्र धाकड के साथ मरीज के अटेण्डरों द्वारा गाली गलौच, अभद्रता एवं धमकी के मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपी रमेश यादव तथा इकबाल का पुत्र अटेण्डर के खिलाफ बीएनएस की धारा 132, 296, 3 (5) की धाराओं के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है। 

सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक एवं सिविल सर्जन ने बताया कि उक्त प्रकरण अस्पताल प्रशासन द्वारा संबंधितों के खिलाफ उक्त धाराओं में मामला दर्ज कराया गया है। 

 शिवपुरी जिला ब्यूरो चीफ मोनिस कोड़े के साथ युसूफ खान की रिपोर्ट

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top