शिवपुरी। शिवपुरी जिले के डेहरवारा गांव में एक युवक ने अपने घर ही में चोरी कर ली, जिसको लेकर युवक की मां ने उसको डांटा तो युवक ने बाल्टी और ईटों से अपनी ही मां पर हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसको उपचार हेतु शिवपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार डेहरवारा में रहने वाले मनोज कुशवाह पुत्र मुरारी कुशवाह ने अपने ही घर में चोरी कर ली। जिसको लेकर उसकी मां धनवंती कुशवाह ने उसको डांटा तो कलयुगी बेटे ने अपनी ही मां पर बाल्टी और ईटों से प्राणघातक हमला कर दिया। जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गईं। जिसको उपचार हेतु शिवपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शिवपुरी से युसूफ खान की रिपोर्ट