सोशल मीडिया की दिवाली एक लडकी को इंस्टाग्राम पर गुरुद्वारा में रील बनाना मंहगा पढ गया, मांगी माफी

0


शिवपुरी : शिवपुरी जिले के करैरा कस्बे के गुरुद्वारे में एक युवती ने रील बनाकर इंस्टाग्राम आईडी पर डाल दी। वायरल होने के बाद युवती को अब गुरुद्वारे में जाकर माफी मांगनी पड़ी हैं। गौरतलब है कि गुरुद्वारा में रील वीडियो बनाने पर रोक था। इसके बावजूद युवती ने फेमस होने के चक्कर में गुरुद्वारे में जाकर रील बनाकर इंस्टाग्राम आईडी पर डाल दिया था।
जानकारी के मुताबिक, करैरा कस्बे की रहने वाली एक अन्य समाज की युवती कुछ दिन पहले करैरा के गुरुद्वारा घूमने गई हुई थी। इस दौरान उसने गुरुद्वारा परिषद पर ठुमके लगाते हुए एक गाने पर वीडियो बनवा लिया था। इस वीडियो को युवती ने अपने इंस्टाग्राम आईडी पर पोस्ट कर दिया था। हालांकि, युवती की रील वायरल होकर सिख समाज के लोगों तक पहुंची थी। इससे सिख समाज ने नाराजगी जाहिर की थी। सिख समाज के रोष के बाद कार्रवाई की बात सामने आई थी। हालांकि, युवती ने गुरुद्वारा पहुंचकर अपनी गलती को स्वीकार कर लिया। गुरुद्वारे के प्रबंधकों ने कहा- गुरुद्वारे में रील्स वीडियो और फोटोग्राफी पर रोक है। हालांकि, युवती ने अज्ञानता में ऐसा किया। उन्होंने कहा- युवती ने अपनी गलती को स्वीकार किया और माफी मांगी। इस वजह से हमने उसे माफ कर दिया है। सिख समाज करैरा कमेटी ने कहा- यह एक सराहनीय कदम है। युवती ने अपनी गलती को स्वीकार किया और माफी मांगी। उन्होंने कहा कि हमें अपनी गलतियों को स्वीकार करना चाहिए और माफी मांगनी चाहिए और दूसरों को भी माफ करना चाहिए।

खेत में घांस चर रही चार भैंसो की आकाशीय बिजली गिरने से मौत, करीब चार लाख का नुकसान
फोटो 5 शिव. 4
शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र सुनाज-वीरा गांव में बुधवार की शाम आकाशीय बिजली गिरने से दो ग्रामीणों की चार भैसों की मौत हो गई। इस घटना से दोनों ग्रामीणों को लाखों का नुकसान हुआ हैं। जानकारी के मुताबिक सुनाज-वीरा गांव के रहने बाले शिशुपाल यादव और महेंद्र यादव की भैंसें गांव के बाहर चारा चरने के लिए गईं हुई थी। इसी दौरान बुधवार की शाम मौसम खराब हुआ और बादलों की गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली चार भैंसों पर गिर गई। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। दोनों ग्रामीणों ने चार लाख का नुकसान होना बताया हैं।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top