शिवपुरी : कोलारस थाना क्षेत्र के टीलाकला वन चौकी के सामने गुरूवार को एक तेज रफ्तार बुलेरों कार ने सड़क किनारे बैठी भैंस को रौंद दिया।जिससे भैस की मौके पर हुई मौत हो गई है। टक्कर के बाद भैंस के पेट में पल रहा बच्चा पेट से बाहर निकल आया। जिससे उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों की माने तो बोलेरो में शराब की पेटियां भरी हुई थी। दुर्घटना के बाद दूसरे वाहन से शराब को लेकर भाग गए।कोलारस पुलिस ने बोलेरों जप्त कर मामले की जांच शुरू कर दी हैं।
जानकारी के मुताबिक टीलाकला से पडोरा की तरफ़ जा रही एक तेज रफ्तार बुलेरों कार के ड्राइवर ने सड़क किनारे बैठी भैंस को रौंद दिया। जिससे भैस की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वही टक्कर के बाद बोलेरों सड़क किनारे उतर गई जिसे टैक्टर की मदद से निकाला गया। हादसे के बाद बोलेरो सवार वाहन को छोड़कर मौके से भाग गए थे।
जानकारी के मुताबिक़ लाखन सिंह गुर्जर की भैस गर्भवती थी।इस दुर्घटना में बोलेरों की टक्कर से भैंस के पेट में पल रहा बच्चा भी निकलकर बाहर आ गया था। जिससे उसकी मौत हो गई। इस दुर्घटना में ग्रामीण को एक लाख रुपए का नुकसान होना बताया है। कोलारस पुलिस ने बोलेरो को जप्त करते हुए कर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। बता दें कि बोलेरों MP07CG9376 शिवपुरी के फिजिकल क्षेत्र के लाल कोठी के पास रहने बाले राम दयाल के नाम आरटीओ में रजिस्टर्ड हैं।