शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मूले एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय संजय चतुर्वेदी के निर्देशन मिलावट खोर एवं काला बाजारी करने वाले वालों के विरुद्ध कार्यवाही के कृम में आज दिनांक 14.09.24 को समय 10.00 ए.एम. बजे हवाईपट्टी के पीछे नर्सरी लुधावली थाना देहात शिवपुरी पर वाहन क्रमांक MP33G2110 वाहन चालक श्री शिवनंदन पुत्र जालिम सिहं कुशवाह उम्र 32 साल निवासी टोंगरा थाना सिरसौद के वाहन में 48 कट्टे भरे हुए DAP (18:46:0) उर्वरक चंबल फर्टीलाइजर एण्ड कंपनी लिमिटेड गडेपान कोटा राजस्थान के पकडे गये तथा 99 कट्टे खेतान कंपनी के फटे हुए पकडे गये एवं वाहन क्रमांक MP33 G2028 वाहन चालक श्री गोविन्द सिंह कुशवाह पुत्र अतर सिंह उम्र 22 साल निवासी फतेहपुर थाना कोतवाली तथा सोनू धाकड पुत्र रामअवतार सिंह उम्र 26 साल नि. नयागांव सुभाषपुरा के वाहन में 42 कट्टे DAP (18:46:0) उर्वरक चंबल फर्टीलाइजर एण्ड कंपनी लिमिटेड गडेपान कोटा राजस्थान के पकडे गये उक्त वाहन चालकों से मौके पर DAP उर्वरक के संबंध में पूछताछ की उर्वरक कहां से लाये और कहां ले जा रहे हो तथा विल्टी, चालान, लायसेंस को दिखाने के लिये कहा गया जो इनके पास नहीं थे। उक्त वाहनों में लोडेड उर्वरक को मय वाहन सहित दिनांक 14.09.24 को जप्त किया गया। जप्त उर्वरक से सेंपल लिये गये जिन्हें निरीक्षण हेतु प्रयोगशाला भेजा जावेगा। उक्त तीनों आरोपीगणों द्वारा उर्वरक का अवैध रूप से परिवहन एवं काला बाजारी किया जाना पाये जाने से आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 एवं उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 की धारा 7 का उल्लंघन किया जाना पाया जाने से आरोपीगणों के विरुद्ध अपराध धारा 3/7 ई.सी. एक्ट एवं उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 की धारा 7 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
शिवपुरी से युसूफ खान की रिपोर्ट