बदरवास। बदरवास विकासखंड के रन्नौद कस्बे में स्थित कन्या प्राथमिक विद्यालय की एक दीवार बारिश के कारण गिर गई। यह हादसा आज सुबह हुआ गनीमत यह रही कि कलेक्टर शिवपुरी रविन्द्र चौधरी ने नर्सरी क्लास से कक्षा 8वीं तक का दो दिन का अवकाश घोषित कर दिया है,इस कारण बड़ी अनहोनी होने से बच गई।
बताया जा रहा है कि इस स्कूल का भवन स्टेट कालीन है इस भवन पत्थर और चूने से बना हुआ है। स्कूल की पीछे वाली दीवार में पानी भरने के कारण यह गिरी है। अब यह पूरा का पूरा भवन खतरनाक मोड़ है स्कूल के पडौसी अब चिंता में है कि इसी तरह बारिश होती रही तो इस स्कूल की और दीवार गिर सकती है।
जानकारी मिल रही है कि रन्नौद के वार्ड क्रमांक 7 में स्थित कन्या प्राथमिक विद्यालय में लगभग 200 छात्र संख्या है अब इस स्कूल में आगे स्कूल लगाना खतरे से खाली नहीं है। अब शिक्षा विभाग इस स्कूल के लिए किसी दूसरे भवन की वैकल्पिक व्यवस्था कर सकता है।