शिवपुरी। शिवपुरी शहर के गुना वायपास क्षेत्र के इंड्रस्टीज एरिये में गणेश पांडाल में गणेश बिसर्जन से पहले कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में इंदौर, उज्जैन, मथुरा, दिल्ली के कलाकारों को बुलाया गया था। सबसे पहले गणेश पांडाल में आयोजित कार्यक्रम में सांपो के साथ खिलबाड़ करते हुए सांप को मुंह में रख लिया गया था। बाद में शहर से झांकियां निकाली गई थी। यहां भी कलाकारों ने साँपों के साथ खिलबाड़ किया गया था। बता दें आयोजन के जमकर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुए थे। यह वीडियो माधव नेशनल पार्क प्रबंधन के पास भी पहुंचे थे। इसके बाद यह कार्यवाही की गई हैं।
बताया गया हैं कि जिन साँपों के साथ कलाकार खिलबाड़ कर रहे थे। वह सांप शेड्यूल 1 की श्रेणी में आते हैं। वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत शेड्यूल 1 की श्रेणी ने आने वाले जीवों के साथ खिलबाड़ करना या उन्हें परेशान करना गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है। ऐसा ही अपराध करते हुए वीडियों वायरल हुए थे। माधव नेशनल पार्क की टीम ने आज दो इवेंट मैनेजर और एक युवती सहित 6 कलाकारों को होटल सहित अन्य स्थानों से पकड़ा हैं
शिवपुरी जिला ब्यूरो चीफ मोनिस कोड़े के साथ युसूफ खान की रिपोर्ट