दिनारा पुलिस को मिली बडी सफलता, हाथ भट्टी की कच्ची शराब 70 लीटर को अपाचे मोटर साइकल से परिवहन करते हुए आरोपी को पकड़ा

0

शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी अमन सिंह राठौर  एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय  संजीव मूले जी द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत  एसडीओपी महोदय अनुभाग करैरा शिवनारायण मुकाती  के मार्गदर्शन मे आज दिनांक 08.09.2024 को उनि विनोद भार्गव व उनि रामानंद पचौरी चौकी प्रभारी मय थाने के फोर्स के द्वारा घटना स्थल ग्राम तालभेव से पहले पुलिया के पास से आरोपी अजय पुत्र मनोज लोधी उम्र 19 साल निवासी ग्राम नन्दपुर थाना करैरा जिला शिवपुरी को अपराचे मोटर साइकल पर दो कैनो मे कुल 70 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब ले जाते हुए पकडा गया आरोपी के कब्जे से हाथ भट्टी की कच्ची शराब 70 लीटर कीमती 07 हजार रूपये एंव एक अपाचे मोटर साइकल कीमती 70 हजार रूपये को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है आरोपी के विरुद्द अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया है।


सराहनीय भूमिका  विनोद भार्गव, रामानंद पचौरी, विनोद गौतम,  अशोक तिवारी,  हिमांशू चतुर्वेदी,  रूपेन्द्र यादव,  बलवीर बघेल,   रामअवतार लोधी,  धर्मेन्द्र यादव की सहानीय भूमिका रही।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top