थाना बैराड पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध बडी कार्यवाही, 58 लीटर हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब कीमती 5800 रूपये को जप्त कर आरोपी को किया गिरफ्तार कर भेजा जेल

0




शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड एव श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी श्री संजीव मुले के निर्देशन में अवैध शराब विक्रय करने वालो के विरूद्ध चलाये जा रहे घर पकड अभियान के तहत श्रीमान एसडीओपी महोदय पोहरी श्री सुजीत सिंह भदौरिया ने थाना प्रभारी बैराड निरीक्षक विकास यादव को अवैध शराब पकडने हेतु निर्देश दिये जिसके तारत्मय में दिनांक 10.09.2024 को थाना बैराड पुलिस ने ग्राम झलवासा से एक व्यक्ति से हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब 58 लीटर कीमती 5800 रूपये को जप्त करने में सफलता प्राप्त की दिनांक 10.09.2024 को थाना प्रभारी बैराड निरीक्षक विकास यादव को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम झलवासा मे एक व्यक्ति झलवासा के तालाब के पास शराब बेचने व ले जाने के लिये खडा है सूचना पर थाना प्रभारी बैराड द्वारा टीम तैयार कर ग्राम झलवासा भेजा जहा एक व्यक्ति जो पुलिस को देखकर भागने को हुआ तभी पुलिस ने घेराबंदी कर पकडा तथा आरोपी के कब्जे से हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब 58 लीटर कीमती 5800 रूपये जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। थाना वापसी पर आरोपी के खिलाफ अप.क्र.338/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर


आरोपी को जे. आर. पर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया


सराहनीय कार्यवाही निरी विकास यादव, जगेश सिकरवार, गोविन्द सिह भदौरिया, दुर्गाविजय रावत, अवधेश शर्मा, लोकेन्द्र सिह, अतर सिंह रावत, अरूण जादौन, वैशाली श्रीवास्तव की विशेष भूमिका रही।

 शिवपुरी जिला ब्यूरो चीफ मोनिस कोड़े के साथ युसूफ खान की रिपोर्ट

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top