खेरेवाले हनुमान मंदिर के पुजारी को कंटेनर ने कुचला, ग्रामीणों ने लगाया चक्काजाम, मेडिकल कॉलेज में 3 घंटे परेशान, केंद्रीय मंत्री सिंधिया के पीए तक को लगाना पड़ा फोन

0


शिवपुरी जिले के सतनबाड़ा थाना क्षेत्र के खेरेवाले हनुमान मंदिर के सामने आज शुक्रवार की सुबह फोरलेन हाईवे पर कंटेनर ने मंदिर के पुजारी को कुचल दिया। इस घटना पुजारी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।


जानकारी के अनुसार खेरेवाले हनुमान मंदिर के पुजारी मोहन दास बाबा उम्र 60 साल मंदिर के बाहर हाईवे पर दूधियों से दूध लेने के लिए खड़े थे। इसी दौरान कंटेनर के ड्राइवर ने लापरवाही से चलाते हुए मोहन दास बाबा को कुचल दिया। जिससे बाबा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। टक्कर के बाद कंटेनर भी हाईवे से उतर गया था।


सूचना के तत्काल बाद सतनबाड़ा पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई थी। बताया गया है दुर्घटना को अंजाम देने वाला ट्रक ड्राइवर शराब के नशे धुत्त था। इसके बाद महंत के शव को लेकर जब मेडीकल कॉलेज पहुँचे. तो मेडिकल कॉलेज में 3 घंटे तक परेशान हुए. 


महंत ने आरोप लगाए हैं की मेडिकल कॉलेज में 3 घण्टे की परेशानी का सामना करना पड़ा, शव को लेकर इधर उधर भेजा जा रहा था. तब कहीं जाकर जब अध्यक्ष राजू बाथम, स्वास्थ्य मंत्री, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पीए को फ़ोन लगाना पड़ा तब कहीं जाकर सुनवाई हुई.

 शिवपुरी जिला ब्यूरो चीफ मोनिस कोड़े के साथ युसूफ खान की रिपोर्ट

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top