शिवपुरी। 30 सितंबर 2024/ गरीब आदिवासियों को डरा धमकाकर शासन द्वारा सहरिया आदिवासियों को दी गई 200 बीघा कृषि भूमि पर कब्जा करने वाले विनीत जाट को गिरफ्तार कर 15 दिवस के लिये जेल भेजा गया है।
कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) मोतीलाल अहिरवार, तहसीलदार निशा भारद्वाज के द्वारा संपन्न की गई। कार्यवाही से 40 सहरिया परिवारों द्वारा प्रशासन का धन्यवाद दिया गया है।
राजस्व अनुभाग पोहरी अंतर्गत तहसील पोहरी के ग्राम अनभौरा के भूमि सर्वे क्रमांक 4, 12, 13, 14, 17, 18, 19, 20, 21, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 29, 31, 33, 35, 36, 78, 82, 83, 86 कुल किता 24 कुल रकवा 39.69 हे0 भूमि को सहरिया आदिवासियों को वर्ष 2001-02 में पट्टे वितरित किये गये थे। जिस पर गरीब आदिवासियों को डरा धमकाकर विनीत कुमार जाट पुत्र जयसिंह जाट निवासी अनभौरा के द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया। तहसीलदार और नायब तहसीलदार छर्च के द्वारा पुलिस बल की मौजूदगी में 6 सितम्बर को शासकीय पट्टेदारों को मौके पर भूमि पर शासकीय पट्टेदार के रकबे अनुसार कब्जा प्रदान किया गया था। शासकीय पट्टेदारों के द्वारा आवेदन पेश किया गया कि विनीत कुमार द्वारा स्वयं तथा अन्य लोगों के माध्यम से पुनः कब्जा किया जा रहा है। तहसीलदार पोहरी निशा भारद्वाज द्वारा म.प्र. भू-राजस्व संहिता 1959 संशोधित वर्ष 2018 धारा 250(8) के अंतर्गत अनाधिकृत कब्जेदार विनीत कुमार जाट के द्वारा पुनः कब्जा करने के कारण सिविल करागार की कार्यवाही हेतु प्रकरण अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पोहरी मोतीलाल अहिरवार के पास भेजा गया था। मोतीलाल अहिरवार द्वारा तत्काल सुनवाई करते हुए दोनों पक्षों को समक्ष में बुलाया गया। दोनो पक्षों को सुनने के उपरांत शासकीय पट्टेदारों की शिकायत सही पाई गई। अनाधिकृत कब्जेदार विनीत कुमार जाट द्वारा अवैध रूप से पुनः कब्जा करने के कारण सोमवार को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कराकर सिविल कारागार पोहरी में 15 दिवस के लिये परिरुद्ध करने का आदेश पारित किया गया। अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सुजीत भदौरिया द्वारा तत्परता से विनीत कुमार जाट को गिरफ्तार कराकर सिविल कारागार उपजेल पोहरी में परिरुद्ध कराया गया है।
शिवपुरी से युसूफ खान की रिपोर्ट