अवैध शराब के खिलाफ शिवपुरी पुलिस की कार्यवाही, थाना बामौरकलां द्वारा एक कार को मय 09 पेटी देशी शराब के परिवहन करते हुये एक आरोपी को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गयी है

0

 


शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमनसिंह राठौड, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले एवं अनुविभागीय अधिकारी पिछोर प्रशांत शर्मा  के दिशा निर्देशन में अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के पालन थाना बामौरकलां द्वारा आज दिनांक 16.09.2024 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी की एक कार में अवैध शराब भरकर खनियाधाना से बामौरकलां से आ रही है। जिस पर पीछे आर्मी लिखा हुआ है। उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही की गई तो एक अल्टो कार क्र.एमपी 06 सीए 1659 खनियाधाना से बामौरकलां की तरफ आती दिखाई दी जिस पर आर्मी लिखा हुआ था जिसे समक्ष गवाहन चैक किया तो उसमें 09 पेटी देशी प्लेन शराब रखे मिले जिसके संबंध में गाड़ी चालक से शराब परिवहन करने के वैध लायसेंस चाहा गया तो न होना बताया जिस पर समक्ष गवाहन अल्टो कार क्र. एमपी 06 सीए 1659 एमपी 06 सीए 1659 कीमती करीबन 300000 रुपये एवं 09 पेटी देशी प्लेन शराब प्रत्येक पेटी में 50-50 क्वाटर कुल 450 क्वाटर कीमती करीबन 36000 रुपये को विधिवत जप्त किया गया एवं आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया । उक्त आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 139/2024 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी नीतूसिंह धाकड़, गजेन्द्र सिंह सोलंकी, धर्मेन्द्र धाकड़, चालक मोहित शर्मा,सत्यम बैरागी की सराहनीय भूमिका रही।

 शिवपुरी जिला ब्यूरो चीफ  मोनिस कोड़े के साथ युसूफ खान की रिपोर्ट
Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top