थाना सीहोर पुलिस द्वारा बडी कार्यवाही करते हुये अशोक लीलेड गाडी मे से 06 ड्रम व 03 कैम्पर ओपी शराब जप्त की

0

 


शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठोड एवं अति. पुलिस अधीक्षक संजीव मूले, एसडीओपी शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन मे अवैध शराब के विरूद्ध चलाये गये अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 22.09.24 को दौराने रात्रि गस्त मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि वाहन क्र. MP07 GA 5417 अशोक लीलैंड में अवैध ओपी ( जहरीली) शराब भरी हुयी है जो मगरोनी से हतेडा की तरफ आ रहा है। उक्त मुखबिर सूचना पर थाना प्रभारी सीहोर उनि राघवेन्द्र यादव के नेतृत्व मे सउनि गोविन्द सिह तोमर व हमराही फोर्स द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये कांकर नहर की पुलिया के आगे पहुंचे तो वाहन क्र. MP07 GA 5417 अशोक लीलेंड का चालक पुलिस की गाडी को देखकर गाडी को लाँक करके भाग गया। उक्त गाडी की तलाशी ली गई तो उसमे 06 ड्रम व 03 कैम्पर ओपी शराब कुल 1245 लीटर शराब कीमती 622500 रूपये व अशोक लीलैंड गाडी को जप्त कर अज्ञात आरोपी वाहन चालक के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।


सराहनीय भूमिका – उनि राघवेन्द्र सिह यादव थाना प्रभारी सीहोर, सउनि गोविन्द सिह तोमर, शमशेर सिह, विनोद, ब्रजबिहारी जाट, धर्मेन्द्र शर्मा, कुमार, प्रदीप राणा, हेमन्त, चालक राजकमल की मुख्य सराहनीय भूमिका रही।

 शिवपुरी से युसूफ खान की रिपोर्ट

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top