शिवपुरी : शहर के प्रमुख मार्गो, हाईवे पर निराश्रित गोवंश के कारण कई बार बड़ी दुर्घटना होती हैं, जिसमें न केवल जान माल बल्कि पशुओं को भी हानि पहुंचती है। अभी अभियान चला कर हाईवे से गौशाला में गोवंश को शिफ्ट करने का काम किया जा रहा है। यह अभियान सक्रिय रूप से जारी रहना चाहिए। कोटा झांसी हाईवे, कोलारस बदरवास गुना हाईवे पर निराश्रित गोवंश को नजदीकी गौशाला में पहुंचने के लिए जिन अधिकारियों, कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है वह अपनी ड्यूटी पर तैनात रहें।कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने मंगलवार को आयोजित बैठक में समीक्षा करते हुए पशुपालन विभाग के अधिकारियों से यह जानकारी मांगी। पशुपालन विभाग के उपसंचालक डॉ.तमोरी ने बताया कि जिले में 43 गौशालाएं हैं जिनमें अभी अभियान चलाकर हाईवे से नजदीकी गौशाला में प्रतिदिन सैकड़ों गोवंश को पहुंचाया जा रहा है।
बैठक में सीएम हेल्पलाइन न्यायालयीन प्रकरण की समीक्षा के साथ ही आकांक्षी विकासखंड में शिक्षा, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की गई।