जनमन अभियान के प्रचार के लिए रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

0

शिवपुरी। 24 अगस्त 2024/ पीएम जनमन योजना के लिए विशेष अभियान 23 अगस्त से शुरू हुआ है और यह 5 सितंबर तक चलेगा। इस विशेष अभियान के तहत पीएम जनमन योजना के अंतर्गत विभिन्न विभागों की योजनाओं से मिलने वाले लाभ की जानकारी के लिए प्रचार रथ गांव-गांव भ्रमण करेंगे। इस विशेष अभियान की शुरुआत के साथ ही 23 अगस्त को पीएम जन मन प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव, जिला अध्यक्ष राजू बाथम, कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने प्रचार रथ को रवाना किया। जनमन अभियान के प्रचार के लिए कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने जिला पंचायत सीईओ उमराव मरावी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।

 सहरिया परिवारों को शत प्रतिशत लाभ पहुंचे और इस अभियान का उद्देश्य सहरिया विशेष पिछड़ी जनजाति का सामाजिक आर्थिक उत्थान करना है। इस संबंध में संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश भी दिए गए हैं। अभी सहरिया बाहुल्य ग्राम पंचायत में आधार और आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कैंप लगाए जा रहे हैं और लगातार अभियान की निगरानी की जा रही है।

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top