पीएम जनमन अभियान के तहत चिन्हित आदर्श ग्राम में योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ पहुंचाया जाए - कलेक्टर

0


शिवपुरी : 
कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने मंगलवार को आयोजित बैठक में पीएम जनमन अभियान की समीक्षा की। पीएम जनमन  अभियान के तहत जिले में आठ आदर्श गांव चिन्हित किए गए हैं। जिसमें कोटा, हातोद, डबिया, चंदनपुर, कलोथरा,सकलपुर और कांकर गांव शामिल हैं। जिसमें कोटा, हातोद, डबिया, बूढ़दा और चंदनपुर ऐसे पांच गांव हैं, जिनमें पीएम जनमन आवास कॉलोनी विकसित की गई है।

 आदर्श गांव में पीएम जनमन योजना के तहत सभी योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ सहरिया हितग्राहियों को मिलना चाहिए। समीक्षा के दौरान उन्होंने पीएम आवास, आधार, आयुष्मान कार्ड,गांव में पानी, बिजली की व्यवस्था, सड़क मार्ग की पहुंच आदि की समीक्षा की। और आधार और आयुष्मान कार्ड के लिए कैंप लगाकर सभी के आधार कार्ड और आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए हैं। अभी कोटा और हातोद में हर घर नल से जल पहुंचाया जा रहा है। डबिया में अभी कनेक्शन शेष है। इसके अलावा अन्य गांव में भी नल कनेक्शन, मैन लाइन से जोड़ने के निर्देश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के कार्यपालन यंत्री को दिए हैं।
Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top