शिवपुरी : राष्ट्रीय खेल दिवस की उपलक्ष में आज श्री मंत माधवराओ सिंधिया जिला खेल परिसर में ज़िले के समस्त खेल संघ के पदाधिकारी, प्रशिक्षकों, मीडिया प्रभारी, वरिष्ठखिलाड़ियो एवं शारीरिक शिच्छको को खेल विभाग द्वारा सम्मानित किया गया । इस सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि एडिश्शनल एस पी श्री संजीव मूले, और प्राचार्य डीटीसी उपस्थित रहे।समस्त खेल संघों के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे । विश्व विजेता गोल्ड मेडलिस्ट बेट लिफ्टर मुस्कान शेख और पत्रकार मोहम्मद दारा खान को किया सम्मानित ।
शिवपुरी जिला ब्यूरो चीफ मोनिस कोड़े के साथ युसूफ खान की रिपोर्ट