सतनवाडा पुलिस ने मंदिर में चोरी करने वाले चोरों को किया गिरफ्तार

0

शिवपुरी : सतनवाडा पुलिस ने चोरी के आरोपीगणो को किया गिरफ्तार आरोपीगणो के कब्जे से चोरी गया मश्रुका 15600/- रूपये , दान पात्र एवं घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकल कीमंती 50000/- रूपये को किया बरामद

​​दिनांक 17.08.24 को फरियादी कमल दास बाबा पुत्र गुरू किशन दास बाई जी महाराज उम्र 50 सा
ल निवासी खैरे वाले हनुमान मंदिर सतनवाडा ने दिनांक 16-17.08.24 की दरमियानी रात अज्ञात चोरो ने हनुमान जी के मंदिर मे रखी दान पेटी चोरी करने वावत् रिपोर्ट की थी जिस पर से अप क्र 122/2024 धारा 331(4) ,305 बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । सतनवाडा पुलिस द्वारा इस घटना को प्राथमिकता के आधार पर श्पुलिस अधीक्षक महोदय जिला शिवपुरी  अमन सिह राठौर के आदेशानुसार एवं अति . पुलिस अधीक्षक  संजीव मुले एवं मान एसडीओपी महोदय शिवपुरी संजय चतुर्वेदी के मार्ग दर्शन मे एक टीम का गठन किया गया । आज दिनांक 22.08.24 को मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि खैरे वाले हनुमान जी के मंदिर से चोरी करने वाले एबीरोड डोगर पुल मामोनी के नीचे 02 लङके एक मोटर सायकल के साथ खङे है । सूचना पर से दोनो आरोपीगण सुनील कोली पुत्र रामदास कोली उम्र 34 साल निवासी रामजानकी मंदिर के पास शिवपुरी एवं मनीष कुशवाह पुत्र जगदीश कुशवाह निवासी नोहरी खुर्द शिवपुरी को गिरफ्तार कर आरोपीगणो का धारा 23(2) भारतीय साक्ष्य अधिनियम का मेमोरेण्डम लिया गया तो तीन लोगो द्वारा घटना घटित करना बताया । बाद आरोपीयो के कब्जे से चोरी गया मश्रुका 15600/- रूपये नगद एवं घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकल कीमती 50000/- रूपये तथा दान पेटी को जप्त किया गया । बाद आरोपीगणो को माननीय न्यायालय मे पेश किया गया । शेष एक आरोपी की तलाश जारी है ।

 शिवपुरी से युसूफ खान की रिपोर्ट

Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top