लाड़ली बहना योजना से ज्योति के जीवन में आई खुशियां

0

 

शिवपुरी : बहनों के भाई एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने इस रक्षाबंधन अपनी बहनों के लिए राखी का उपहार दिया। प्रत्येक माह के साथ-साथ रक्षाबंधन पर प्राप्त होने वाली लाड़ली बहना की राशि पाकर शिवपुरी के वार्ड क्रमांक 13 गायत्री कॉलोनी निवासी लाड़ली बहना ज्योति खटीक बहुत खुश हैं।

वह कहती हैं कि हमारे सगे भाई तो राखी के दिन उपहार देते ही हैं।, मगर राखी से पहले सबके भाई मुख्यमंत्री जी ने भी हमे 250 रुपए की अतिरिक्त राशि उपहार के तौर पर दी। और सिलेण्डर की कीमत में कमी कर हमें बहुमूल्य उपहार दिया।

वे बताती हैं कि इस योजना से राशि प्राप्त कर वह बहुत खुश है, वह बहुत परेशान थी, वह घर घर जाकर काम करती हैं। अब उन्होंने लाडली बहना योजना की राशि से एक सिलाई मशीन खरीदी है, वह सिलाई का काम करने लगीं है। जिससे उनका घर चलता है। ऐसे कई परिवार हैं। जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब है। महिलाएं भी अब घर में सहयोग कर पा रहीं हैं।


Tags

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)
/*-- Don't show description on the item page --*/
To Top